Jharkhand News

सरकार हर कदम पर आपके साथ पर आपका कदम भी बहुत महत्वपूर्ण : शिल्पी नेहा तिर्की

Share the post

ईटकी प्रखण्ड में अनेक शिलान्यास कार्यक्रमों के साथ ही प्रखण्ड कार्यालय में लाभुकों के बीच मुआवजा राशि का मांडर विधायक द्वारा वितरण

रांची 28 सितम्बर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि सरकार हर कदम पर सभी झारखण्ड वासियों विशेषकर ग्रामीणों के साथ है पर ग्रामीण भाई-बहनों की जागरूकता और स्वयं के हित में उठाया जानेवाला प्रत्येक कदम भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है.

श्रीमती तिर्की ने कहा कि आम ग्रामीणों की सक्रियता, जागरूकता और अपनी समस्याओं के प्रति गंभीरता के बिना कोई भी बदलाव मुश्किल ही नहीं असंभव भी है.
श्रीमती तिर्की ने आज ईटकी प्रखण्ड मुख्यालय में लाभुकों के बीच मुआवजा राशि के वितरण के दौरान कहा कि सरकार ग्रामीणों को विविध कल्याणकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ पहुँचाना चाहती है.


आज ही श्रीमती तिर्की ने ईटकी प्रखण्ड के ग्राम रानीख़टंगा में नेपदा मसना स्थल का शिलान्यास, दुरुगुरु में ईसाई कब्रिस्तान का शिलान्यास, ग्राम मलटी एवं ग्राम मोरो में पीसीसी पथ का शिलान्यास तथा गड़गाँव में मुस्लिम कब्रिस्तान का भी शिलान्यास किया.।।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी इटकी थाना प्रभारी, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, राजन किसपोटा, अब्बू माज, अबरार, अहमद,रहमान अंसारी, मंजर अंसारी, लखन उरांव, शीतल मिंज, अब्बास अंसारी , फिरोज बलराम एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।।।

Leave a Response