Sunday, September 8, 2024
Jharkhand News

फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा में विश्व पर्यावरण दिवस पर 50 पौधरोपण किया गया

लोगों को उपहार के रूप में पौधा भेंट करें :डॉ शाहीन कौशर

ओरमांझी(मोहसीन आलम): उत्सव व उमंग के साथ फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया, पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने संस्थान परिसर में 50 से अधिक फलदार व छायादार पौधरोपण किया, वृक्षारोपण करने के उपरांत छात्राओं एवं शिक्षकों ने पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया। मौक़े पर संस्थान के सचिव जीनत कौशर द्वारा मोटिवेशनल स्पीच विद्यार्थियों को दी गई तथा पर्यावरण बचाने हेतु सभी प्रयासों को मूल रूप देने हेतु आग्रह किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि पेड़ पौधों के बगैर मनुष्य जीवित नहीं रह सकता हैं, पेड़ पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है, लेकिन दिनों दिन बड़ी तेजी से पेड़ों की कटाई हो रही है।

जिसके चलते लोगों में तरह तरह की बीमारी देखने को मिल रहा है, तेज गर्मी भी पेड़ों की कटाई के कारण ही हो रही है, वही कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर शाहीन कौसर ने मौके पर वृक्ष लगाने पर बल देते हुए कहा कि साल भर में काम से कम दो वृक्ष जरुर लगे, और लोगों को उपहार के रूप में पौधा भेंट करें, ताकि पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रह सके, वही संस्थान के निर्देशक डॉक्टर नाज़नीन कौसर ने बताया की फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा प्रत्येक साल विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया जाता है साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं हरियाली का संदेश दिया जाता है, इस अवसर पर संस्थान के टीचर्स कमी व छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Response