All India NewsBlogJamshedpur NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

स्काई नेट ट्रेवल्स से 47 जायरीन सफर-ए उमराह पर रवाना

Share the post

रांची : झारखंड से उमराह के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला जारी है। पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से झारखंड का सबसे विश्वसनीय स्काइनेट और अल इलहान के खालिद भाई नेतृत्व में 47 जायरीन का ग्रुप मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ।

जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। स्काईनेट के डायरेक्टर नैयर इक़बाल ने कहा कि स्काइनेट और हमारी रांची शाखा अल इलाहान सभी जायरीनो को सभी जरूरी जगह जियरात कराई जाती है। साथ ही सभी जायरियोंनो को मक्का और मदीना में 500 मीटर के दायरे में उम्दा होटल में ठाहराया जाता है जहां रहने के साथ नाश्ते के साथ बेहतरीन खाने का इंतेज़ाम होता है उन्होंने कहा कि स्काइनेट जो वादा करता है उसे पूरा करता है. सभी जायरीन को उमराह के दौरान लॉन्ड्री, मेडिकल समेत सभी सुविधा दी जाती है। नैयर इकबाल ने कहा कि स्काईनेट का अगला ग्रुप 20 सितम्बर और नवंबर को रवाना होगी। इस मौके पर स्काई नेट के रांची शाखा अल इल्हान के डायरेक्टर सैयद नेहाल अहमद ने कहा कि स्काई नेट और अल इलहान अपने ज़ायरिनो को जो वादा करता है उसको पूरा करता है. सभी जायरिनो को सभी तरह की जियारत और इबादत हमारे एक्सपर्ट और तजुर्बेकार गाइड के अलावा मुअल्लिम की निगरानी कराई जाती है।आज के जत्थे में रांची से मुफ्ती वसी उर रहमान और मशहूर मौलाना शहबाज़ साहब कांटा टोली भी उमरा के लिए रवाना हुए है आज का जत्था सामूहिक दुआ के साथ रुखसत हुई।जिन्हें छोड़ने काफी तादाद में लोग हवाई अड्डा आए हुए थे

Leave a Response