ओरमांझी के चकला यूनिट में एसआईओ का 42वां स्थापना दिवस मनाया
एसआईओ मुल्क हिंदुस्तान के युवाओं क़ो समाज व राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती है:सैफ अहमद
ओरमांझी(मोहसीनआलम):चकला यूनिट में शनिवार क़ो छात्र संगठन स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया(एसआईओ) का 42 वाँ स्थापना दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया,इसअवसर पर एसआईओ संगठन का झंडा तोलन किया।मौके पर एसआईओ चकला यूनिट के सदर ए मकामी सैफ अहमद ने एसआईओ के 42 साल मुक़म्मल होने पर पूर्व और वर्तमान छात्रों को बधाई देता देते हुए कहा कि 42 साल पहले शुरू हुए कारवां की सफलता देश के गली कुच्छे में देखने को मिल रहा हैं।
स्टूडेंटस इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशनऑफ़ इंडिया पिछले 42 वर्षों से देश भर में छात्रों के शैक्षिक,आध्यात्मिक और नैतिक विकास के लिए प्रयासरत है,वहीं उन्होंने आगे कहा कि एसआईओ ने ऐसे व्यक्तियों को तैयार किया है,जिन्होंने सामाजिक और बौद्धिक रूप से अपने समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना पैदा कि है। छात्र समुदाय के बीच एसआईओ की पहुंच इसकी विचारधारा और समाज पर इसके प्रभाव का विश्लेषण करने के लिए कसौटी है।एसआईओ मुल्क हिंदुस्तान की हम जरूर बन गई है,जो समाज में फैली बुराई क़ो दूर करने से लेकर देश के बड़े से बड़े शैक्षिक समस्याओं क़ो दूर करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है.
वहीं एसआईओ के अब्दुल करीम अंसारी ने एसआईओ का तराना पढ़ने के बाद कहा कहा कि एकता भाईचरगी शांति एसआईओ के संदेश का प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व है,जो इसके झंडे में प्रकट होता है।अध्ययन,संघर्ष,सेवा के माध्यम से एसआईओ युवा पीढ़ी को समाज में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। एसआईओ एक फलदार वृक्ष का रूपक हो सकता है जो समाज के किसी भी व्यक्ति के लिए फल देता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जमाअत ए इस्लामी हिंद चकला यूनिट के अमीर ए मकामी इसराईल अंसारी,चकलाअंजुमन के सदर अबुल हसन अंसारी,नायब सेक्रेटरी जाबिर अंसारी, एस के पूर्व सदर मकामी मोहसीन आलम,अबू रेहान अंसारी,सईद अंसारी,अमन अहमद सहित जूनियर एसआईओ के बच्चे मौजूद थे।