निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 251 लोगों की जांच हुई एवं रक्तदान शिविर में 5 लोगों ने रक्तदान किया
स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा,रांची द्वारा रांची के मशहूर समाज सुधारक,उलेमाओं (धर्मगुरुओं) की सामाजिक कुर्बानियों की याद में मौलाना अज़हर क़ासमी साहब,मौलाना सूफ़ी जमाली,मौलाना शोएब रहमानी,मौलाना अहमद अली क़ासमी,मौलाना निज़ामुद्दीन क़ासमी,मौलाना कारी अलीमुद्दीन,मौलाना सिद्दीक मज़ाहरी,मौलाना जमील अख्तर, मौलाना अब्दुल गफ़्फ़ार,मौलाना ग़ुलाम मुस्तफ़ा,मौलाना तस्नीम जुनैदी,मौलाना जमीरउद्दीन नदवी,आमीर साहब ग़ुलाम सरवर,मौलाना हाफ़िज़ फ़ैयाज़उद्दीन क़ासमी,
पीर शाह अब्दुल हक़ चिश्ती,मौलाना गनी, मौलाना मीर मोहम्मद इशाक,मौलाना अबूबकर क़ासमी साहब,मुफ़्ती जियाउल हक़ क़ासमी “रक्तदान-महादान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज केनाया बैंकेट हॉल,कांटा टोली,रांची में बारिश होने पर भी दिनभर आयोजित हुआ।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आंखों के डॉक्टर ने 76 लोगों की जांच की,दांतों की जांच में 75,हॉल बॉडी जांच में 85,चमड़े की जांच में 13 और रक्तदान में 5 लोगों ने रक्तदान किया जबकि 4 लोगों रक्तदान भूखे आने,कम वजन,मौसमी दवा खाने की वजह से नही हुआ।
रक्तदाता कमालुद्दीन अंसारी,मो शहज़ाद अलाम,एजाज़ अंसारी,साकिब इक़बाल,मो शादाब ने पहली बार रक्तदान किया।
कांटा टोली के दो नियमित रक्तदाता पनकी खान और शारिम अली को लहू बोलेगा के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
रांची के मशहूर समाज सुधारक उलेमाओं की याद में एक महीनें तक विभिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम तय होंगे।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम पर कहा कि उल्लेमा की याद में जिस तरह का यह कार्यक्रम हो रहा है बेहद सराहनीय और ऐतिहासिक है,जो आज तक ऐसा नही हुआ था,ऐसे अवामी उलेमाओं के लिए सच्ची खिराजे अकीदत(श्रद्धांजलि) होगी।
कार्यक्रम में डॉ मौलाना ओबैदुल्लाह क़ासमी साहब के द्वारा सामूहिक दुआओं के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मौलाना ओबैदुल्लाह क़ासमी और डॉ सयैद इक़बाल हुसैन ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक औरेन्ज़ेब खान ने किया।
कार्यक्रम में उल्लेमा डॉ मौलाना ओबैदुल्लाह क़ासमी,मौलाना कारी असजद(मदरसा हुसैनिया,कडरू),अंज़ार अख़्तर(पुत्र,स्वर्गीय मौलाना जमील अख़्तर)मौलाना तहजीबुल हसन,डॉ सयैद इक़बाल हुसैन,डॉ आसिफ़ अहमद,डॉ एम.सिबगतुल्लाह,मुजीब कुरैशी (अध्यक्ष, जमीतुल कुरैश पंचायत झारखंड) शमशाद इमाम टिंकू एवं अफ़सर इमाम संजू (ओनर,केनाया बैंकेट हॉल),अय्यूब राजा खान,मो वसीम खान,रिज़वान खान एवं तौसीफ़ खान(नवनिर्वाचित,पठान तंज़ीम, रांची),शाहिद अय्यूबी (अध्यक्ष, एआईएमआईएम, रांची)
मो जावेद(मिल्लत पंचायत),मो इम्तियाज सोनू(प्रवक्ता,जमीतुल राईन पंचायत झारखंड),मेराज गद्दी(अध्यक्ष, जमीतुल गद्दी पंचायत,रांची), असलम सिद्दीकी (अध्यक्ष,सिद्दीकी वेलफेयर पंचायत, रांची),मो मुन्ना(अध्यक्ष, परमवीर अब्दुल हामिद स्मारक समिति, रांची),साज़िद उमर(अंजुमन इस्लामिया रांची),मो साज़ली एवं नैय्यर परवेज़ (जमीतुल इराकिया पंचायत,रांची),मो ज़ुबैर खान(अध्यक्ष,मिल्लत एकेडमी पूर्ववर्ती छात्र यूनियन,रांची),अकरम राशिद(आरटीआई एक्टिविस्ट),शिक्षक औरेन्ज़ेब खान,मो सोहैल एवं मो सज़्ज़ाद (आयशा लाईब्रेरी,कांटा टोली),नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,डॉ दानिश रहमानी,मो मुर्शिद, एवं मो आफ़ताब अलाम(अध्यक्ष,झारखंड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन) शामिल थे।
निःशुल्क मेडिकल कैम्प में इनका कैम्प लगा।
1.आंखों का जांच/दवा(श्रेष्ठ नेत्रालय अस्पताल,अशोक नगर,रांची) निदेशक,आशुतोष मिश्रा एवं मैनेज़र श्यामल
2.दांतों का जांच/दवा(एम.के.डेंटल एडवांस हॉस्पिटल,कडरू,रांची/डॉ एम.सिबगतुल्लाह एवं डॉ शबाना)
3.हॉल बॉडी चेकअप(“एमआरआई”/आयुर्वेदिक कंपनी Byooteas Life,डॉ उपेंद्र कुमार एवं ख़ालिद खान/मो परवेज़)
4.चमड़े के डॉक्टर(डॉ.एस.अली,कांटा टोली, रांची)
5.सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची की टीम शामिल थी।
….स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा, रांची….
(नदीम खान,संस्थापक द्वारा जारी)