All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 21वाँ लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी का आयोजन

Share the post

ओरमांझी: इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में 21वाँ लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आई० पी० एस०, डीआईजी कार्मिक झारखण्ड नौशाद आलम, सीनियर एडवाइजर, मेदान्ता, अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल ईरबा शाहिद अहमद अंसारी, श, हाजी अब्दुर रज्ज़ाक एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव जिनत कोसर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया गया तथा नर्सिंग छात्रों को नर्सिंग कैप पहनाकर उन्हें नर्स का शपथ दिलाया गया इसके साथ साथ कॉलेज के प्रथम यूनिवर्सिटी टॉपर – प्रेरणा श्रीवास्तव, एम० एस० सी० नर्सिंग द्वितीय वर्ष, द्वितीय यूनिवर्सिटी टॉपर निहारिका तिर्की एवं तृतीय यूनिवर्सिटी टॉपर शोएब अख्तर को सम्मानित किया गया I

पोस्ट बेसिक बी० एस० सी० नर्सिंग द्वितीय वर्ष के प्रथम यूनिवर्सिटी टॉपर स्तुति सिन्हा को सम्मानित किया गया I बेसिक बी० एस० सी० नर्सिंग फाइनल वर्ष के प्रथम यूनिवर्सिटी टॉपर प्रियंका कुमारी को सम्मानित किया गया I जी० एन० एम० फाइनल वर्ष में प्रथम टॉपर – पायल वर्मा, द्वितीय टॉपर – रिंकू सामन्ता तथा ए० एन०एम० द्वितीय वर्ष के प्रथम टॉपर – नजमा अंजुम एवं स्टेट तृतीय रैंक निकी कुमारी को सम्मानित किया गया तथा साथ ही साथ कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए I नौशाद आलम – आई० पी० एस०, डीआईजी कार्मिक, झारखण्ड ने कहा कि नर्स का पेशा निस्वार्थता, लचीलापन और जरूरतमंद लोगों की देखभाल के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

नर्सिंग केवल एक नौकरी नहीं है, बल्कि एक ऐसा पेशा है जिसके लिए ज्ञान, कौशल और सहानुभूति के एक अनूठे संयोजन की आवश्यकता होती है। नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं जो स्वास्थ्य सेवा आपात स्थितियों के दौरान रोगियों को चौबीसों घंटे देखभाल और सहायता प्रदान करती हैं। उनके पास मानव शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान और मानव शरीर के जटिल कामकाज की गहरी समझ होती है। ये सभी पकड़ उन्हें रोगियों का आकलन करने, निदान करने और उनके लिए उचित उपचार प्रदान करने में मदद करती हैं। हालाँकि, उनकी भूमिका चिकित्सा विशेषज्ञता से कहीं आगे तक फैली हुई है। वे देखभाल करने वाले, परामर्शदाता और शिक्षक भी हैं, जो बीमारी और ठीक होने की जटिलताओं के माध्यम से अपने रोगियों और परिवारों का मार्गदर्शन करते हैं।
विशिष्ट अतिथि – श्री सईद अहमद अंसारी – सीनियर एडवाइजर, मेदान्ता, अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल ने कहा कि मेरे देश की साथी नर्सों के लिए, मैं आपके पेशे के बारे में जानकर सम्मान और गर्व महसूस करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखेंगे । आपके अथक प्रयास और करुणा हर दिन अनगिनत व्यक्तियों के जीवन में गहरा बदलाव लाते हैं I


श्रीमती जीनत कौसर-सेक्रेटरी, हाजी अब्दुर रज्ज़ाक एजुकेशनल सोसाइटी ने कहा कि नर्सिंग सिर्फ़ एक पेशा नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का एक तरीका है। इसके लिए नैतिक सिद्धांतों की गहरी समझ, मानवीय गरिमा के प्रति सम्मान और रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की वकालत करने के प्रति समर्पण की आवश्यकता होती है। निस्संदेह, नर्सें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के इस नैतिक दिशा-निर्देश को सफलतापूर्वक पूरा करती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि रोगियों को दी जाने वाली सेवाएँ हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता पर होनी चाहिए।


मौके पर सोसाइटी के मेम्बर डॉक्टर नाजनीन कौशर, संस्थान के निदेशक डॉ० शाहीन कौशर, अबू नसर बहाउद्दीन अंसारी, प्राचार्या श्रीमती विनिशा बांसरियार] उप-प्राचार्य-डॉ० सुधीर कुमार खुंटिया, ज्योति ग्लोरिया, शोएब अख्तर, बिनीता खलखो, बिन्हा खलखो, वर्षा कुमारी, रेशमा लकरा, सुनीता हेम्ब्रोम, नीलम अनुभा, मनीषा वर्मा, समृद्धि गोराइ, सोनल श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, कीर्ति शर्मा, क्रिस्टी टोप्पो, सादिक अंसारी, हाजी मंसूर अंसारी, प्रियातोश रंजन, शशि कुमार, आंचल सिंह एवं कॉलेज के सभी शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण सहित अभिभावक एवं अन्य लोग उपस्थित थे I

Leave a Response