लापुंग प्रखंड के ककरिया ग्राम में 21 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ
मांडर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक, शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर, लापुंग प्रखंड के ककरिया ग्राम में 21 लोगों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इस सामूहिक जुड़ाव से कांग्रेस पार्टी को मांडर क्षेत्र में और अधिक मजबूती मिलेगी, जिससे क्षेत्र के विकास के कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी।
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह जनता का उनके प्रति विश्वास और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का ही परिणाम है। उन्होंने नए साथियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहेगी और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे, जिन्होंने सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं और पार्टी के प्रति उनकी आस्था को सराहा।
कांग्रेस का हाथ थामने वालों में
गोपाल साहू, गोपी राम, खांदू साईं,प्रभात कुमार,भोला उरांव,रंजीत दास,खेतन साहू,बहुरन साहू,ममता देवी,रूपा देवी, टीना देवी,मुकेश कुमार,वीरेंद्रचंद्र साहू,तुलसी साहू, सत्यजीत साहू,रबल खान,जलील साईं,असलम मियां, मुमताज खान,अजय साहू,सुमित कुमार,
मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहें
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बेड़ों प्रखंड के उप प्रमुख मुदस्सिर हक,संतोष तिर्की देवेंद्र वर्मा, मनिंदर लोहारा,अरुण कुमार,तिग्गा,बल्लू उरांव,विकास तिग्गा,एतवा उरांव,जितेंद्र उरांव,महात्मा राम,चमरू उरांव आदि उपस्थित थे।