Sunday, September 8, 2024
Ranchi Jharkhand News

ओरमांझी के हरचन्डा काली मैदान को अवैध तरीके से कब्जा करने रांची से 200 लोग भाड़े में पहुंचे थे

गोल बंद होकर ग्रामीणों ने भू-भूमियायों के गुंडो को खदेड़ा,एक महिला को बनाया बंधक

आदिवासियों की जमीन में लगे सरना झंडा,व बांस बली को बाहर पहुंचे लोगों ने उखाड़ फेंका

ओरमांझी :ओरमांझी के हरचंडा काली मैदान जिसपर आदिवासियों का कब्जा है,जिससे अवैध तरीके से कब्जा करने के उद्देश्य से सोमवार को रांची से 200 से अधिक महिला पुरुष भाड़े में पहुंचे थे,बाहर से पहुंचे लोगों ने मैदान में गड़े सरना झंडा, व बाजार में लगने वाले बांस बाली को उखाड़ कर फेंक दिया,जिसकी सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण गोलबंद हुए,और मौके पर पहुंच कर बाहर से आए लोगों को खदेड भगाया,स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर से आए एक महिला को दौड़ा कर पड़ लिया है,

गिरफ्त में आयी महिला ने बताया कि मुझे जमीन पर लगे बांस को हटाने को कह कर यहां पर लाया गया था,महिला का नाम रुक्मणी देवी है जो रांची की रहने वाली है,घटना के काफ़ी देर बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए,पकड़ी गई महिला को अपने साथ थाने लें गई, मालूम हो की इसी जमीन को बचाने के लिए गांव का आदिवासी बेटा चरकु उरांव की मौत हुआ था,काली मैदान को महालक्ष्मी फाइबर्स सूत्र मिल फैक्ट्री भी अपना दावेदारी करते आ रही है,जिसको लेकर कई-कई बार जमीन के रेयतों ओर महालक्ष्मी फाइबर्स प्रबंधक द्वारा झंझट होते आ रही है l कहां जाए तो यह जमीन हमेशा विवाद के घेरे में रहा है, इस मैदान में 15 अगस्त और 26 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, काली पूजा के मेला भी लगा करता था, अब हरचन्डा के लोगों द्वारा काली मैदान में सप्ताहिक बाजार रविवार को लगती है l

Leave a Response