All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 लोगों का किया गया इलाज

Share the post

रांची : निशुल्क नेत्र जांच शिविर समाजसेवी जावेद अली बंटी के द्वारा आयोजित किया गया जहां रांची के सुप्रसिद्ध आंखों का अस्पताल शार्प साइट आई हॉस्पिटल के द्वारा सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक हिन्दपीढ़ी, भट्टी चौक, चाला भवन के पास आयोजित किया गया. यहां साइको मरीजों की आंखों की जांच मुफ्त किया गया और आंख से संबंधित दवाइयां भी मुफ्त दी गई.
जहां सैंकड़ो लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना नेत्र जांच कराया. जावेद अली बंटी ने बताया कि शार्प साइट आई हॉस्पिटल ने शिविर का आयोजन किया गया. जहां मुफ्त में लोगों का नेत्र जांच किया गया. जावेद अली बंटी ने बताया कि हर रविवार को यहां पर अलग-अलग डॉक्टरों की टीम के द्वारा कैंप का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया की शिविर में निःशुल्क रूप से रोगियों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ प्रदीप चंद दुबे, और उनकी टीम कुणाल, प्रकाश राहुल और जुम्मन सहित महिला व पुरुष चिकित्सा कर्मी की जांच के अलावे सामान्य रोग से ग्रसित लोगों के उपचार में जुटे रहे. डॉ प्रदीप चंद दुबे ने बताया कि जांच के बाद सभी मरीजों को आंख संबंधी क्या-क्या सावधानी बरतनी है और उन्हें जरूरत के हिसाब से मुफ्त दवाइयां भी दी गई, तथा उनका खान पान कैसा हो इसको लेकर उचित परामर्श दिया गया. जावेद अली बंटी ने बताया कि शिविर में करीब 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिया गया. मौके पर फिरोज अंसारी, उमर अली, महबूब हुसैन,आरज़ू, नन्हे, मेराज, तनवीर, मुजाहिद, अरशद जमील,इरफान, मिनी, सनी,राहुल और फरहान आदि मौजूद थे.

Leave a Response