झारखण्ड सीजीएल में मौलाना आजाद लाइब्रेरी एंड चौकिंग सेंटर के 12 उम्मीदवार सफल, कन्वेनर किया ने सम्मानित
राँची: अंजुमन इस्लामिया राँची के मौलाना आजाद लाइब्रेरी एंड चिचिंग सेंटर के छात्रों ने जेएसएससी सीजीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। बुधवार को जेएसएससी द्वारा जारी सीजीएल परिणाम में सेंटर के 12 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। बुधवार को सफल उम्मीदवारों को मौलाना आजाद लाइब्रेरी एंड स्टडी सेंटर के कन्वेनर
मो लतीफ आलम के द्वारा सम्मानित किया गया। लतीफ आलम ने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्रों के इन सफल उम्मीदवारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पीजीटी और अन्य एग्जाम में भी 6 ,7 छात्र सफल हुए है और अभी जेपीएससी ,सहायक आचार्य , उत्पाद सिपाही, का परिणाम आना बाकी है वे सारे रिजल्ट आने के बाद उम्मीद है उसमें भी लाइब्रेरी कोचिंग के छात्र का रिजल्ट अच्छा होगा उसके बाद सभी चयनित लोगों को बुला कर अंजुमन इस्लामिया के द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर के सभी सफल उम्मीदवारों को सम्मानित किया जाएगा। सीजीएल में हमलोग के सेंटर के जिन उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त किया है उनमें नाम
बिमल उरांव,भाग्यदीप कुमार राम, मो जावेद आलम,अकरम अंसारी ,मो फिरदौस, आशिक अंसारी, अजहर खान, आमिर फिरदोश, अजहर महमूद, अब्दुल्ला अंसारी,मो जाहिद एवं मो हाफिज के नाम शामिल हैं। मौके पर अरशद जिया व अन्य उपस्थित थे।