All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सेंट्रल हज कमिटी मुंबई द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों से 11 हज ट्रेनर्स का चयन किया गया

Share the post


आज दिनांक 18 फरवरी 2025, हज 2025 (1446 हिजरी), सेंट्रल हज कमिटी मुंबई के द्वारा ऑनलाइन CBT कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के बाद झारखंड के विभिन्न जिलों से 11 हज ट्रेनर्स का चयन किया गया जिसमे रांची के सरफराज अहमद सुड्डू ,एजाजुल हसन,मो० मंजूर आलम,पलामू से मो० रजीउद्दीन, जमशेदपुर से मो० अलाउद्दीन अंसारी,मो० सलाउद्दीन,जामताड़ा से अब्दुर रज़्ज़ाक,बोकारो से मो० सोहैल अख्तर,मो० इमरान,साहेबगंज से मो० अंजार हुसैन शामिल हैं। ये सभी ट्रेनर्स आगामी 24 और 25 फरवरी को सेंट्रल हज कमिटी मुंबई के द्वारा मुंबई में होने वाले देश व्यापी ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स शिविर में भाग लेंगे। जिसमे हज 2025 (1446 हिजरी) से संबंधित पूरी जानकारी प्रशिक्षकों दिया जायेगा। जिसके उपरांत देश के सभी हज प्रशिक्षक अपने अपने राज्य के आजमीने ए हज को हज कमिटी ऑफ इंडिया और सऊदी सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षित करेगे। ताकि हज के पाक सफर मक्का और मदीना में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Leave a Response