All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

इशिता गांगुली ने अक्षय तृतीया को श्रधा से मनाया

Share the post

रांची, कलाकार अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाते हैं – कुछ पॉजिटिव, कुछ नेगेटिव। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में, जहाँ चमकीली का किरदार निभा रही है अभिनेत्री इशिता गांगुली। चमकीली तेज और शातिर है, जो सबके नाक में दम करती है और अपनी चालों से चैना की जिंदगी में अर्चनें पैदा करती रहती है। लेकिन असल जिंदगी में इशिता गांगुली एक बेहद शांत, धार्मिक और सरल स्वभाव की हैं।

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इशिता ने कहा, “यह दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर नया काम शुरू करने से सफलता और शुभता प्राप्त होती है। इशिता ने इस दिन सोना खरीदने की पारिवारिक परंपरा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है।

Leave a Response