All India NewsJharkhand NewsRanchi News

सदका ए फित्र का ऐलान, प्रति व्यक्ति कम से कम साठ(60) रुपये अदा करें।, दारूल कज़ा इमारत शरीया बिहार उडीशा व झारखण्ड. राँची

Share the post

गेहूं के अलावा जौ,पनीर,किशमिश और खजूर से भी सदका ए फितर अदा करें।

राँची: दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची के क़ाजी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है की सदका-ए- फित्र में जो लोग गेहूं देना चाहें वेह प्रति व्यक्ति एक किलो छह सौ बानवे ग्राम (1.692) अदा करें ओैर जो लोग उसकी कीमत देना चाहें वेह इस वर्ष 2025 में प्रति व्यक्ति कम से कम साठ (60) रूपैय अदा करें। जिन को गुंजाइश हो उन्हें गेहूं के अलावा जौ, पनीर, किशमिश और खजूर से भी सदक़ा-ए-फ़ित्र अदा करना चाहिए ताकि गरीबों को अधिक लाभ हो। जो लोग जौ, पनीर, किशमिश या खजूर देना चाहें वह वर्तमान वजन के अनुसार प्रति व्यक्ति तीन किलो तीन सौ चौरासी ग्राम (3.384) अदा करें। ओैर इस की राशि अदा करने की सूरत में इस वर्ष 2025 में प्रति व्यक्ति जौ में कम से कम एक सौ पचपन रुपये (155) खजूर में एक हजार एक सौ पचासी रुपये (1185) किशमिश में नौ सौ चौदह रुपये (914) और पनीर में एक हजार एक सौ चौंतीस रुपये (1134) अदा करें। उन्होंने कहा कि यह रांची शहर के औसत मूल्य के आधार पर तय किया गया है। राँची के अलावा बाकी स्थानों में एक किलो छह सौ बानवे ग्राम औसत गेहूं इसी तरह तीन किलो तीन सौ चौरासी ग्राम जौ, पनीर, किशमिश और खजूर की जो कीमत होती है उस के हिसाब से अदा क्या जाय। यह कम से कम है जो इस से बढ़ा कर देना चाहें वेह दे सकते हैं। सदका ए फित्र हर ऐसे मुसलमान पर अपने ओैर अपनी नाबालिग औलाद की तरफ से ईद की नमाज से पहले पहले अदा करना जरूरी है जो मालिक ए नेसाब हो ।

Leave a Response