Sunday, September 8, 2024
Ranchi Jharkhand

मरकज ए अदब व साइंस का 20 वा दीक्षांत समारोह का आयोजन

रांची : मरकज-ए-अदब-व-साईस का 20वां दीक्षांत समारोह पार्क स्कवायर बिल्डिंग प्लाजा चौक के सभागार राँची में आयोजित किया गया। साथ साथ संस्थान की अपनी बिल्डिंग का भी उदघाटन कराया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि हफीजुल हसन, माननीय मंत्री अल्पसंख्यक मामले, राँची रहे मरकज-ए-अदब-व-साईस, बरियातु और काँटाटोली चौक, राँची में संचालित एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स CABA-MDTP & CHMO जो नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ऑफ आईटी भारत सरकार द्वारा संचालित कोर्स है।

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि मंजूर अहमद अंसारी, चेयरमेन छोटानागपुर बुनकर सोसाइटी, मो० शब्बीर अहमद, संयुक्त सचिव अल्प संख्यक मामले, झारखण्ड सरकार योगेन्द्र प्रसाद, सहायक निदेशक श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, मुस्तकीम अंसारी अवर सचिव एनर्जी विभाग, झारखण्ड सरकार, जे० के० शाह डाएरेक्टर इन्चार्ज नाईलीट राँची, मनव्वर आलम, अवर सचिव शिक्षा विभाग झारखण्ड सरकार। बरियातु एवं काँटाटोली स्थित दोनों केन्द्रों के कुल 332 छात्रों में से 9 छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वालों में लक्ष्मी श्रीवास्तवा, नाहिद राफय, हीलारियस, द्वितीय पुरस्कार पाने वालों में सायमा परविन, इफ्फत सादिया, आयुषी तृतीय पुरस्कार पाने वालों में रशमी व्रिकी, शफक परविन व अर्चना स्वीटी डांग है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के फाउण्डर चेयरमेन, प्रो० अहमद सज्जाद, सेक्रेटरी डॉ तारिक सज्जाद, डॉ० रूबीना नसरीन केन्द्र प्रभारी मो० युसुफ अन्सारी, अब्दुर्रहमान, फेकल्ट रखशिंदा, गुलनाज, इमरान खान, मो इरशाद, कैशर मंसूर आदि मौजदू थे।

Leave a Response