महानगर युवा कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक
वरीय संवाददाता
रांची। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वाधान में शनिवार को रांची महानगर युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर प्रभारी इशिता सेड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थीं। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर के युवाओं से जानना चाहा कि बूथ में कमेटी बनी है या नहीं, जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है या नहीं, युवा गारंटी कार्ड घर-घर पहुंचा जा रहा है या नहीं। इशिता ने घर-घर जाकर युवाओं को ऑनलाइन जोड़ने का निर्देश दिया। रांची विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव सिंह ने बैठक में अभी तक की तैयारी की सारी जानकारी दी। इस मौके पर अनादि ब्रह्म, सुरेंद्र सिंह, लोकसभा प्रभारी कमलदीप, राष्ट्रीय सचिव राजेश सिंह सन्नी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार रवि, प्रदेश महासचिव शादाब खान, प्रदेश महासचिव रमन सिंह बंटी, महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, कार्यकारी अध्यक्ष विक्की ठाकुर, शिल्पी, विकास, आयुष, अब्दुल रहमान सहित काफी संख्या में महानगर के युवा उपस्थित थे।