Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरियां और 450 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ 7 गारंटी: खुर्शीद हसन रूमी

Share the post

लोहरदगा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर में कांग्रेस, जेएमएम, माले, राजद की इंडिया गठबंधन ने संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें 10 लाख नौकरियां और 450 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ 7 गारंटी शामिल हैं। उक्त बातें झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता सह लोहरदगा विधानसभा के ऑब्जर्वर खुर्शीद हसन रूमी ने राजेंद्र भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का यह घोषणा पत्र घोषणा मात्र नहीं, बल्कि झारखंड वासियों के लिए “न्याय पत्र” है। इसके जरिए हम महागठबंधन ने जनता से एक वोट 7 गारंटी का वादा किया है। जिसमें 1. गारंटी 1932 आधारित खतियान की 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित। 2. गारंटी मंईयां सम्मान की दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी। 3. गारंटी सामाजिक न्याय की एसटी को 28 प्रतिशत, एससी को 12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित हैं। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित हैं। 4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन वितरित किया जाएगा।इसके साथ ही राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की झारखण्ड के 10 लाख युवक और युवतियों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही करीब 15 लाख रूपए तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। 6. गारंटी शिक्षा की राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा। 7. गारंटी किसान कल्याण की धान के एमएसपी को 2400 रूपए से बढ़ाकर 3200 रूपए करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी। खुर्शीद हसन रूमी ने दावा किया कि झारखंड में हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से झारखंड में हमारी इंडिया एलायंस की सरकार बनना तय है। हमारी सरकार बनेगी और उपरोक्त सभी सात गारंटी लागू की जाएगी। श्री रूमी ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा में इस बार फिर इंडिया एलायंस के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगे।

Leave a Response