मुन्नू ट्रेडर्स में सस्ते दाम पर भवन निर्माण की सामग्री उपलब्ध- संचालक मजेबुल रहमान
मुजफ्फर हुसैन ब्यूरो
राँची:-राँची जिला के कांके प्रखंड विकास- पिठौरिया मेन रोड़ में सत्कनांदू बूढ़ीबागी पास मुन्नू ट्रेडर्स दुकान का आजसू पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी, वरिय जिला उपाध्यक्ष आजसू पार्टी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मजेबुल रहमान, समाजसेवी मोजिब अली ने सीमेंट टीएमटी बार और एस्बेस्टस शीट का संयुक्त फीता काटकर उद्घाटन किया। आजसू पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि इस क्षेत्र में एक ऐसे दुकान की आवश्यकता थी जिससे की लोगों को आवास आदि बनाने के लिए इन सब सामानों को खरीदने के लिए कही दूर नहीं जाना पड़े और सस्ते और उचित दाम पर लोगो को अपने क्षेत्र में ही ये सब सामान मिल जाए। जिसे लेकर इस दुकान का उद्घाटन किया गया है। वही इस दुकान के खुलने से लोगो में काफी खुशी भी है। दुकान के संचालक वरिय जिला उपाध्यक्ष आजसू पार्टी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मजेबुल रहमान ने कहा कि हमारे दुकान में सीमेंट, छड़ सहित भवन निर्माण के सारे सामग्री मौजूद रहेंगे और उचित दामों पर लोगो को दिया जाएगा।
जिससे की आदमी को यहां से दूसरी जगह मटेरियल खरीदने के लिए जाना नही पड़ेगा और कहा की यह दुकान सुबह 8 बजे से रात सात बजे तक खुला रहेगा। मौके पर पूर्व उप प्रमुख मुंतजिर अहमद रजा, ऑल झारखण्ड एकता मंच अध्यक्ष असफाक खान, अमन ग्रुप वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक अंसारी, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, जियाउद्दीन अंसारी, हैदर अंसारी, मिन्हाज अंसारी, हसीबुल्लाह अंसारी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।