Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के नाम पर ठगी, फर्जी डिग्री जारी कर रहें है ठग

Share the post

यूनिवर्सिटी के एक्ट को फिलहाल निरस्त कर दिया है सरकार ने और मामला हाईकोट में है

रांची। प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रांची के नाम पर देशभर में छात्रों से डिग्री दिलाने के नाम पर ठगी का गोरख धंधा किया जा रहा है। आपको बताते चलेंगे झारखंड सरकार ने इस यूनिवर्सिटी के एक्ट को फिलहाल निरस्त कर दिया है। इसके बावजूद शिक्षा माफिया प्र इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के नाम पर देशभर में छात्रों को नकली डिग्री देने का धंधा जारी रखे हैं। ठगों ने विश्वविद्यालय का नकली वेबसाइट भी बना रखा है। साथ ही एडमिशन लेने के लिए दो मोबाइल नम्बर 9091454491/7355518349 जारी कर रखा है। जिसके जरिए से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक में 07 20000056030 अपना खाता खुला रखा है। जब इसकी जानकारी प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संचालक ट्रस्टी चंदन अग्रवाल को मिली तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत झारखंड डीजीपी, रांची के एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को की है और मांग किया है कि जो भी व्यक्ति इस गोरख धंधे में शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कभी भी किसी कोर्स में किसी छात्र का एडमिशन अभी तक नहीं है, और फिलहाल मामला हाईकोट में है। इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आई है और वरिव अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि संबंध में जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Response