All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

“सम्मान समारोह” 14 अप्रैल 2025(सोमवार) सत्य भरती सभागार,क़ामिल बुल्के पथ,रांची

Share the post

जोहार/आदाब/नमस्कार ! “लहू बोलेगा” स्वैच्छिक रक्तदान संगठन जिन उद्देश्यों को लेकर आप सबों के हरचंद सहयोग से आज तक के मानवीय कार्यों का सफ़र तय किया है, यकीनन हमें हौसला देता है.लेकिन एक बात और जो आप सबों से शेयर करना बेहद मुनासिब होगा कि हमारा यह संगठन तभी अपनी भूमिका को सफलता के साथ अंजाम दे सकेगा,जब समाज में मानवीयता और लोकतंत्र क़ायम रह सकेगा.जाहिर है कि इसके लिए भी कई कई स्तरों पर अनेकों ऐसे जियाले व्यक्तित्व के लोग हैं जो बिना किसी शोर-शराबे भरे प्रचार के अपने अपने दायरे में लगातार सक्रिय होकर समाज को आगे बढ़ने में जुटे हुए हैं।

आज इस मौके पर हम “लहू बोलेगा” साझा परिवार की ओर से विभिन्न सामाजिक दायरे के विशिष्ट एक्टिविष्टों को सम्मानित कर,इस समाज को ये सन्देश देना चाहते हैं कि आइये
हम सब मिलकर एक स्वस्थ और अमन चैन वाले समाज को बनाने में हर संभव अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि मानव-मानव के काम आ सके और हम सभी एक बेहतर इंसान होने के जवाबदेही को बखूबी निभा सकें.

सम्मानित होने वाले व्यक्तित्व को हम जनाधिकार सम्मान से सम्मानित कर नाम अंकित कर रहें है।

1.वरिष्ठ जन अर्थशास्त्री और ज़मीनी सोशल एक्टिविष्ट प्रो. ज्यां द्रेज़

2.चर्चित झारखण्ड आंदोलनकारी दयामनी बारला

3.वंचितों की सहायता में दिनरात सक्रिय रहनेवाले फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा

4.जनता के कानूनी अधिकारों के प्रहरी वरिष्ठ अधिवक्ता रश्मि कात्यायन

5.वरिष्ठ जन पक्षधर लेखक जनाब एम जेड खान साहब

6.सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहनेवाले और एक्टिविष्ट पत्रकार सुधीर पाल

7.जनपक्षधर पत्रकारिता में सक्रिय रहनेवाले पत्रकार आनंद मोहन

8.झारखंडी भाषाकर्मी एवं महिलाओं के हक़-हुकूक की मुखर सांस्कृतिक आवाज़ प्रो. सोनी तिरिया

9.गरीब और आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर समुदाय के बच्चों की तालीम के मोर्चे पर उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले युवा एक्टिविष्ट तनवीर अहमद

10.झारखण्ड की जनता की बेहतरी से जुड़े मुद्दों पर फ़िल्में बनाकर इस प्रदेश का मान बढ़ाने वाले युवा फिल्मकार बीजू टोप्पो

11.झारखंड में असंगठित निरीह मजदूरों की आवाज़ भुवनेश्वर केवट

12.जनसेवा में जमीनी समर्पित सोशल एक्टिविस्ट धीरज कुमार

13.दिव्यांगजनों के समर्पित विशेष शिक्षक पॉवेल कुमार

14.रक्तदान शिविर एवं लोगों की जान बचाने में उत्कृष्ट सेवा कार्य को अंज़ाम देने वाले सपन कुमार महतो(कोल्हान),सूरज झंडाई(रांची) खुबैब शाहिद(सिमड़ेगा)

15.रक्तदाताओं/रक्तवीर/रक्तदान संगठनों/रक्तदान आयोजकों/रक्त की नीतियों/विसंगतियों/समाधान/जनपक्षीय आवाज़ के प्रिय पत्रकार/प्रिय संपादक

16.झारखंड की जनपक्षीय आवाज़ झारखंड जनाधिकार महासभा

झारखण्ड के सामाजिक-मानवीय माहौल को मजबूत बनाने में दशकों से सक्रिय रहनेवाले अपने कुछ वरिष्ठ जनों को भी हम विशेष रूप सम्मानित करना चाहते हैं.

1.वरिष्ठ फिल्मकार व निर्देशक मेघनाथ

2.जाने माने एक्टिविष्ट वरिष्ठ पत्रकार फैसल अनुराग

3.बढ़ती उम्र में भी सामाजिक सवालों पर सक्रिय रहनेवाले वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास

4.झारखण्ड राज्य गठन के पहले से ही जनता सवालों पर सक्रिय रहनेवाले वरिष्ठ जन संस्कृतिकर्मी अनिल अंशुमन

5.वरिष्ठ झारखंड आंदोलनकारी एवं बढ़ती उम्र में भी सामाजिक सवालों पर सरगर्म रहने वाले वरिष्ठ सोशल एक्टिविस्ट कुमार वरुण

…”लहू बोलेगा” स्वैच्छिक रक्तदान संगठन, रांची…
(संस्थापक नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Response