Blog

झारखंड के शिक्षकों को भी एम० ए० सी० पी० का लाभ दे सरकार : संयुक्त शिक्षक मोर्चा

Share the post

विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर सौंपा गया स्मार पत्र : प्रोन्नति से वंचित तीनों संवर्ग के शिक्षकों को जल्द मिले एम० ए० सी० पी०

राँची, 19 जुलाई 2024,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा का एक शिष्टमंडल झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ महतो से मिलकर राज्य के तीनों संवर्ग के शिक्षकों प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए एम० ए० सी० पी० का लाभ दिये जाने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री सहित सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, निदेशक, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा को भी ज्ञापन की प्रति दी गई है।
मोर्चा के पदाधिकारी जल्द इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर उनके समक्ष अपनी मांग रखेंगे ताकि राज्य कर्मियों के तर्ज़ पर एम० ए० सी० पी० का लाभ शिक्षकों को भी झारखंड में मिल सके।
संघ के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि झारखंड राज्य में वर्षों से कार्यरत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को जटिल एवं अस्पष्ट प्रोन्नति नियमावली के कारण विभिन्न कोटि में प्रोन्नति अब तक लंबित है जिससे शिक्षक अपने मौलिक पद से बिना कोई अतिरिक्त पद लाभ या प्रोन्नति मिले ही सेवानिवृत होते जा रहे हैं। राज्य के सभी संवर्ग के शिक्षकों में मानसिक अवसाद से ग्रसित होने का एक बड़ा कारण यह भी है। ऐसे परिस्थिति में राज्य के सभी संवर्ग (प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक) के शिक्षकों को भी झारखंड राज्य के अन्य कर्मियों के समान एम० ए० सी० पी० का लाभ दिया जाना बेहतर होगा।
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने इस सिलसिले में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि झारखंड राज्य के शिक्षकों को भी एम० ए० सी० पी० (तीन वित्तीय उन्नयन क्रमश: 10, 20 एवं 30 वर्षों की सेवा पूरी करने के उपरांत) का लाभ मिलना चाहिए।
विभागीय पत्रांक 2122 दिनांक 01/08/2022 से स्वत स्पष्ट है कि राज्य के शिक्षक भी राज्य कर्मी हैं इसलिए उन्हें भी राज्य के अन्य कर्मियों के तरह इसका लाभ मिलना चाहिए।
पूर्ववर्ती राज्य बिहार के शिक्षकों को भी उनके अन्य राज्य कर्मियों के समान एम० ए० सी० पी० का लाभ मिल रहा है। झारखंड में तीनो संवर्ग के शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है जबकि यहाँ कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मियों को इसका लाभ मिल रहा है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याण विभाग के विद्यालय एवं नेतरहाट विद्यालय के शिक्षकों को भी एम० ए० सी० पी० का लाभ मिल रहा है, ऐसे दोहरी नीति का हम विरोध करते हुए राज्य के तीनों संवर्ग के शिक्षकों को भी एम० ए० सी० पी० देने की जल्द घोषणा की मांग करते हैं।
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधियों में प्रदेश संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, राम कुमार झा, मक़सूद जफर हादी, डॉ० वकील अहमद रिज़वी सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Response