All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की विधान सभा अध्यक्ष से मुलाक़ात, अल्पसंख्यकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Share the post

रांची: झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने आज झारखंड विधान सभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के साथ एक शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाक़ात जमशेदपुर स्थित परिसदन भवन में अच्छे माहौल में हुई। मुलाक़ात के दौरान, अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, जिसमें उनकी सिक्योरिटी, सोशियो-इकोनॉमिक डेवलपमेंट और सरकारी स्कीमों को अच्छे से लागू करना शामिल है।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यधारा में लाने और उनके हितों की रक्षा के लिए आयोग द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी। विधान सभा अध्यक्ष ने आयोग के काम की तारीफ की और राज्य के पूरे विकास के लिए हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सभी कम्युनिटी के बीच तालमेल और समान अवसर सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस मुलाक़ात को रचनात्मक एवं सकारात्मक बताया जा रहा है, जिससे भविष्य में अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में और समस्याओं के समाधान के लिए बेहतर समन्वय की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है।

Leave a Response