HomeRanchi Jharkhand Newsवैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु का आग्रह, मुख्यमंत्री जी, कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार करें
वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु का आग्रह, मुख्यमंत्री जी, कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार करें


रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि कल 27 सितंबर को होने वाले कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार किया जाये. श्री साहु ने आज एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वैश्य एवं पिछड़ों को भी साथ लेकर चलना चाहिए, ताकि सामाजिक समरसता एवं समीकरण बना रहे. महेश्वर साहु ने कहा है कि वैसे तो वैश्य मोर्चा की ओर से अनेकों बार राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री को मांग-पत्र और ज्ञापन दिया गया है, लेकिन गत विधानसभा सत्र के दौरान 31 जुलाई को विधानसभा स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 42 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर 10 सूत्री मांग-पत्र दिया था. तब मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा था कि इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी. वे लोग उन्हें अपना ही समझें. हम लोगों को उम्मीद थी कि वैश्य एवं ओबीसी को चुनाव से पहले इसका लाभ मिलेगा. लेकिन अब दो माह होने को है.
वैश्य मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा है कि राज्य सरकार कैबिनेट बैठक में प्रभावकारी निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि 27 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों एवं मांगों पर विचार करें. तभी इस समाज एवं ओबीसी वर्ग को आकर्षित कर सकते हैं. पहल दोनों ओर से होनी चाहिए. वैश्य एवं ओबीसी को दिखना चाहिए कि सरकार उनके लिए सकारात्मक कोशिश कर रही है. श्री साहु ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कहीं ओबीसी का आरक्षण और वैश्यों की समस्याएं मुद्दा न बन जाए.
-भवदीय-
महेश्वर साहु
केंद्रीय अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा

You Might Also Like
मुहर्रम जुलूस से सम्बंधित गाईडलाइन जारी
सेंट्रल मुहर्रम कमिटी रांची ने मुहर्रम के जुलूस से सम्बंधित गाईडलाइन जारी कियासेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची ने धवताल अखाड़ा एवं...
“भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग से पहले मैं अक्सर सॉफ्ट इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक या श्री एम जैसे स्पीकर्स को सुनती हूँ”: ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में कर्पूरा देवी की भूमिका निभा रहीं अनुजा साठे ने बताई अपनी प्रक्रिया
मुंबई, जुलाई 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ऐतिहासिक मेगा शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' अपने गहन कथानक और दमदार अभिनय...
आठवीं मोहर्रम पर निकला मस्जिद जाफरिया से मातमी जुलूस
oplus_3145728 हजरत अब्बास अपने पिता की तरह बड़े शुजा और बहादुर थे: मौलाना तहजीबुल हसन रांची: हर वर्ष की भांति...
All India NewsBlogfashionGarhwa NewshealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News
रांची वासियों को मिली रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर फ्लाईओवर की सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन
"केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रांची में शिलान्यास, उद्धाटन के साथ साथ नई योजनाओं की बरसात की " रांची :...