HomeRanchi Jharkhand Newsवैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु का आग्रह, मुख्यमंत्री जी, कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार करें
वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु का आग्रह, मुख्यमंत्री जी, कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार करें


रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि कल 27 सितंबर को होने वाले कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों पर विचार किया जाये. श्री साहु ने आज एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वैश्य एवं पिछड़ों को भी साथ लेकर चलना चाहिए, ताकि सामाजिक समरसता एवं समीकरण बना रहे. महेश्वर साहु ने कहा है कि वैसे तो वैश्य मोर्चा की ओर से अनेकों बार राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री को मांग-पत्र और ज्ञापन दिया गया है, लेकिन गत विधानसभा सत्र के दौरान 31 जुलाई को विधानसभा स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 42 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर 10 सूत्री मांग-पत्र दिया था. तब मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा था कि इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी. वे लोग उन्हें अपना ही समझें. हम लोगों को उम्मीद थी कि वैश्य एवं ओबीसी को चुनाव से पहले इसका लाभ मिलेगा. लेकिन अब दो माह होने को है.
वैश्य मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा है कि राज्य सरकार कैबिनेट बैठक में प्रभावकारी निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि 27 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा के मुद्दों एवं मांगों पर विचार करें. तभी इस समाज एवं ओबीसी वर्ग को आकर्षित कर सकते हैं. पहल दोनों ओर से होनी चाहिए. वैश्य एवं ओबीसी को दिखना चाहिए कि सरकार उनके लिए सकारात्मक कोशिश कर रही है. श्री साहु ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कहीं ओबीसी का आरक्षण और वैश्यों की समस्याएं मुद्दा न बन जाए.
-भवदीय-
महेश्वर साहु
केंद्रीय अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा

You Might Also Like
अमरेंद्र कुमार बने मत्स्य निदेशालय के निदेशक, ग्रहण किया प्रभार
रांची। मत्स्य निदेशालय के संयुक्त मत्स्य निदेशक (स्थापना एवं लेखा प्रशासन) अमरेंद्र कुमार को मत्स्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया...
सर्वधर्म सद्भावना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नव पद स्थापित एसडीम रांची से मिलकर उन्हें मुबारकबाद दिया
सर्वधर्म सद्भावना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नव पद स्थापित एसडीम रांची से मिलकर उन्हें मुबारकबाद दिया।सर्व धर्म सद्भावना समिति का...
हिताया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कम्बल वितरण, 400 से अधिक जरूरतमंद को दिया गया कम्बल
रांची: सामाजिक दायित्व एवं जनकल्याण की भावना के तहत हिताया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सोमवार को ओरमांझी प्रखंड के पंचायत चंद्रा मधुकमा...
دار العلوم قاسمیہ، مدرسہ چوک بلسوکرا، رانچی میں کئی حفاظ کرام نے ایک بیٹھک میں قرآن سنایا
،تاریخ کے دامن میں کچھ لمحے ایسے ثبت ہو جاتے ہیں جو صرف واقعات نہیں رہتے بلکہ ایمان کی حرارت،...







