Ranchi News

सिटी पब्लिक स्कूल में मना एनुअल फंक्शन एंड प्राइज डिसटीब्यूशन

Share the post

स्कूल में मनाया एनुअल फंक्शन, मिले बच्चों को प्राइज

रांची: सिटी पब्लिक स्कूल स्किंड स्ट्रीट हिंदपीढ़ी रांची का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नात नबी से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी ने की। और संचालन मिस सुंबुल ने की। इस अवसर पर स्कूल स्टूडेंट्स ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण नृत्य, विमेन इंपावरमेंट, गुरूप सॉन्ग, गुरूप डांस, सिंगल डांस, डांस,देश भक्ति गीत रहे।

सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है और शिष्य से प्रिय कोई नहीं है। यह बात विद्यालय परिवार में शिक्षक व शिष्य के बीच आपसी रिश्ते से पता चलती है। पुरस्कृत होने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी, शान तल्हा मसूद ने पुरस्कार दिए। साथ ही स्कूल के 2023 के बोर्ड टॉपर को सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में 139 छात्राओ को शील्ड, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर मसूद कच्छी, कहकशा मसूद, शान तल्हा मसूद, अजमेरी, मोना, नाज़नीन, नाहिद, चांदनी समेत स्कूल परिवार से जुड़े सभी लोग उपस्थित थे।

Leave a Response